Press "Enter" to skip to content

जानिए कौन हैं 80 वर्षीय बीमार पिता की दाढ़ी बना रहे IPS Sandeep Mittal, देखें वायरल तस्वीर

By Vishwanath Saini Updated: Friday, October 9, 2020, 21:59 [IST]

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आईपीएस अफसरों की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं। कभी वे अपने काम को दबंग अंदाज में अंजाम देते तो कभी पूरी पुलिस फोर्स के लिए कोई मिसाल पेश करते दिखाई देते हैं। अब आईपीएस अधिकारी डॉ. संदीप मित्तल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो बेहद ​मार्मिक है। तस्वीर में आईपीएस संदीप मित्तल अपने पिता की दाढ़ी बना रहे हैं।


बता दें कि संदीप मित्तल के पिता की उम्र 80 वर्ष है। इन दिनों वे बीमार चल रहे हैं। अपने दैनिक कार्य भी सहज नहीं कर पा रहे हैं। संदीप मित्तल ने अपने ट्विटर हैंडल पर 7 अक्टूबर को दोपहर ढाई बजे एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे बिस्तर पर बैठे अपने पिता की दाढ़ी बना रहे हैं। तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। दो दिन में ही इस तस्वीर को 3 हजार 900 बार रीट्वीट किया जा चुका है। 55 हजार से ज्यादा लोगों ने पिता पुत्र की इस तस्वीर को लाइक किया है।

आईपीएस संदीप मित्तल की जीवनी

डॉ. संदीप मित्तल भारतीय पुलिस सेवा के सीनियर अफसर हैं। तमिलनाडू कैडर के वर्ष 1995 के आईपीएस संदीप मित्तल एडीजी रैंक के अधिकारी हैं। इन्हें साइबर सिक्यूरिटी में एक्सपर्ट माना जाता है। ये भारतीय संसद भवन के सुरक्षा सचिव भी रह चुके हैं। कई वीरता पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं। विश्व की तमाम विश्वविद्यालयों से इन्हें कई मानद उपाधियां मिल चुकी हैं।

सोशल मीडिया पर रहते हैं सक्रिय

संदीप मित्तल सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं। इन्हें ट्विटर पर 76 हजार 600 से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। भारतीय पुलिस सेवा के काबिल अफसरों में से एक संदीप मित्तल से जुड़े मामले हैं, जो देशभर की सुर्खियां बन चुके हैं।

Read more at: https://hindi.oneindia.com/news/new-delhi/sandeep-mittal-ips-photo-viral-he-shaving-of-80-year-old-father/articlecontent-pf317287-583540.html

More from NewsMore posts in News »
Breaking News: